ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरी1600 भाजपाइयों की टीम हर समय रहेगी खून देने के लिए तैयार

1600 भाजपाइयों की टीम हर समय रहेगी खून देने के लिए तैयार

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर भाजपा रक्त परीक्षण और रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिए पूरे जिले की पं. दीनदयाल उपाध्याय ब्लड डोनेट डायरेक्ट्री बनाई जाएगी। सोमवार को पार्टी...

1600 भाजपाइयों की टीम हर समय रहेगी खून देने के लिए तैयार
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 10 Jul 2017 07:32 PM
ऐप पर पढ़ें

पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर भाजपा रक्त परीक्षण और रक्तदान कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके लिए पूरे जिले की पं. दीनदयाल उपाध्याय ब्लड डोनेट डायरेक्ट्री बनाई जाएगी। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में इस कार्यक्रम के लिए रणनीति बनाई गई और जिम्मेदारियां दी गईं। पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम के तहत जिले के 16 मंडलों में प्रत्येक मंडल से 100 कार्यकर्ताओं का रक्त परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाएगा और जिले के हर बूथ से एक कार्यकर्ता कुल 1600 कार्यकर्ताओं की रक्तदान सूची बनाई जाएगी। यह सूची जिला चिकित्सालय के ब्लड विभाग में उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के सहयोग से जिले के प्रत्येक मंडल में कार्यकर्ताओं के रक्त परीक्षण का कार्यक्रम होगा। ये कार्यक्रम एक अगस्त से 6 अगस्त तक चलाया जाएगा। बैठक में रमाशंकर तिवारी, अनुराग पांडेय, अजयपाल सिंह चौहान, शेरसिंह भदौरिया, अहिबरन सिंह राजपूत, पहुंचीलाल, शिवऔतार वाल्मीकि, राहुलप्रताप सिंह, शिशुपाल सिंह, गनेश सिंह, राजीव पांडेय, भइयालाल गुप्ता, राजेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र शाक्य, अशोक चौहान, दीपक सिंह, ब्रह्मानंद तिवारी, मोहम्मद आसिफ, श्यामसुंदर शाक्य आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें