गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में एसडीएम सदर ऋषिराज ने बताया कि कोविड की वैक्सीन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में जिले की पीएचसी व सीएचसी के कोल्ड चेन तक जाएगी और पुलिस की देखरेख में ही वैक्सीन लगाई जाएगी। मैनपुरी ब्लॉक एवं अर्बन क्षेत्र के 1469 स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें वैक्सीनेशन के लिए 11 सत्र मैनपुरी अर्बन एवं एक सत्र कुचेला पर किया जाएगा। वैक्सीन के लिए स्टॉफ को ट्रेंड किया जा रहा है। सभी सत्र स्थलों पर कोल्ड चेन पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी। इस मौके पर डा. वीपी सिंह, डा. पपेंद्र कुमार डा. एसपी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी रवींद्र सिंह गौर, डा. एसपी सिंह, मीनाक्षी सिंह, आरएस कुरील, नितिन सक्सेना, अनिल तोमर, अमरीश कुमार, विकास शाक्य आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
अगली स्टोरी