ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीअभियान चलाकर 14 जिला बदर किए गिरफ्तार

अभियान चलाकर 14 जिला बदर किए गिरफ्तार

जिला बदर आरोपी अपने-अपने घर में कर रहे थे आराम पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की अचानक कार्रवाई अचानक हुई कार्रवाई से अन्य आरोपियों में भी...

अभियान चलाकर 14 जिला बदर किए गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीMon, 24 May 2021 04:04 AM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को जनपद पुलिस ने एसपी अविनाश पांडेय के निर्देशन में अभियान चलाकर जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार किया। आठ थानों की पुलिस ने एक साथ कार्रवाई कर 14 जिला बदर आरोपियों को बंदी बनाया और जेल भेज दिया है। बेवर पुलिस ने चार व किशनी पुलिस ने तीन जिला बदर को अपने क्षेत्र से हिरासत में लिया। पुलिस द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से आरोपियों में हड़कंप की स्थिति है। जिला बदर आरोपी अब जनपद से भागने की कोशिश में जुट गए हैं।

रविवार को किशनी पुलिस ने एसपी के निर्देशन में कार्रवाई कर जिला बदर आरोपी सौरभ पुत्र नारद मुनि निवासी ग्राम हविलिया थाना किशनी, रजनेश पुत्र श्याम सिंह, अवनीश पुत्र श्याम सिंह निवासीगण ग्राम चतुरीपुर को हिरासत में लिया। भोगांव पुलिस ने सुभाष पुत्र कल्लू निवासी ग्राम सिनौरा, नीलेश उर्फ भूरा पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम महोली खेरा को जिला बदर के आरोप में बंदी बनाया। कुरावली पुलिस ने जितेंद्र उर्फ मट्ठा पुत्र हरिबाबू निवासी गिहार कालोनी, औंछा पुलिस ने मोहर सिंह पुत्र सुरेश निवासी भरथरा, एलाऊ पुलिस ने रोबिन पुत्र धीरेंद्र निवासी नगला सड़क, बिछवां पुलिस ने विवेक पुत्र खुशीराम निवासी बिछवां व कुर्रा पुलिस ने समोद उर्फ कक्का पुत्र शिशुपाल निवासी द्वारिकापुर को जिला बदर के आरोप में बंदी बनाया है।

इंसेट

बेवर पुलिस ने सर्वाधिक चार किए गिरफ्तार

बेवर। थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में जिला बदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि मोहल्ला ब्रह्मानान निवासी जुनैद उर्फ बाबर पुत्र महमूद अली निवासी गंदा नाला, सकत बेवर निवासी शिवम पुत्र विजय सिंह, नगला बंबा जासमई निवासी अनिल पुत्र महावीर तथा मानपुर हरि निवासी रिंकू पुत्र राधे को उनके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें