शनिवार दोपहर ग्राम नगला हरीसिंह में एचटी लाइन में उठी चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक 12 बीघा फसल जलकर राख हो गई थी। मामले की जानकारी पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और मदद का भरोसा दिलाया।
गांव निवासी रामौतार व रामदीन के खेत में बहादुर पुत्र तिलक सिंह ने बटाई पर गेहूं की फसल की थी। इसके अलावा रामनरेश, राजवीर, श्यामवीर सिंह, प्रमोद कुमार पुत्रगण लाखन सिंह ने भी गेहूं की फसल की थी। शनिवार दोपहर एचटी लाइन से उठी चिंगारी से उनकी फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने बताया कि मंडी सचिव विमल कुमार व बिजली विभाग को सूचना दी गई है। किसानों की लगभग 12 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। किसानों की मदद की जाएगी।