ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मैनपुरीतीन दिनों में 1066 कनेक्शन काटे, वसूले 1.17 करोड़

तीन दिनों में 1066 कनेक्शन काटे, वसूले 1.17 करोड़

शनिवार को बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान जारी रखा। अभियान के दौरान 377 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। आसान किस्त योजना में 455 उपभोक्ताओं के पंजीकरण भी किए गए। 35 लाख रुपये के बकाया...

तीन दिनों में 1066 कनेक्शन काटे, वसूले 1.17 करोड़
हिन्दुस्तान टीम,मैनपुरीSat, 25 Jan 2020 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान जारी रखा। अभियान के दौरान 377 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। आसान किस्त योजना में 455 उपभोक्ताओं के पंजीकरण भी किए गए। 35 लाख रुपये के बकाया बिलों की वसूली भी विभाग ने की। पिछले तीन दिनों में विभाग ने 1066 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर एक करोड़ 17 लाख रुपये की धनराशि बिजली विभाग के खजाने में जमा की है।

शनिवार को अभियान के दौरान वितरण खंड एक में 40 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। आसान किस्त योजना में 36 के पंजीकरण किए गए। वितरण खंड दो में 140 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर 194 के पंजीकरण किए। वितरण खंड तीन में 197 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर 225 के पंजीकरण किए गए। अभियान के दौरान वितरण खंड एक में 12 लाख, दो में 8 लाख और तीन में 15 लाख कुल 35 लाख रुपये की वसूली की गई। पिछले तीन दिनों में बिजली विभाग ने वितरण खंड एक में 117, दो में 415 व तीन में 534 कुल 1066 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे हैं। वहीं विभाग ने इन तीन दिनों में एक करोड़ 17 लाख रुपये के राजस्व की वसूली भी की है। पंजीकरण योजना के अभियान में पिछले तीन दिनों में विभाग ने वितरण खंड एक में 103, दो में 558 और तीन में 653 पंजीकरण भी किए हैं।

आसान किस्त योजना के लिए जनपद के लोगों के पास पांच दिन का समय शेष है। इस योजना में पंजीकरण कराने वालों को ही किस्तों में बकाया बिल जमा करने का मौका मिलेगा। उपभोक्ता पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाएं।

रवि अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता बिजली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें