Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीmama bhanji who came meet Deputy CM Brajesh Pathak threatened police daroga started folding his hands video viral

VIDEO: होश में सीओ साहब, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने आए मामा-भांजी ने पुलिस को धमकाया, दारोगा जोड़ने लगा हाथ

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने पहुंची महिला और उसके मामा ने जबरदस्त हंगामा किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रविवार को मैनपुरी जिले के करहल कस्बे में पहुंचे थे। महिला और उसके मामा मिलने के लिए जाने लगे तो पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया।

VIDEO: होश में सीओ साहब, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिलने आए मामा-भांजी ने पुलिस को धमकाया, दारोगा जोड़ने लगा हाथ
Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 03:24 PM
हमें फॉलो करें

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने पहुंची महिला और उसके मामा ने जबरदस्त हंगामा किया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रविवार को मैनपुरी जिले के करहल कस्बे में पहुंचे थे। महिला और उसके मामा मिलने के लिए जाने लगे तो पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने सीओ और पुलिसकर्मियों के साथ जमकर अभद्रता की। महिला का मामा बोला, होश में सीओ साहब। इस दौरान एक दारोगा हाथ जोड़ते भी नजर आया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

पूरा मामला मामला करहल थाना क्षेत्र के ग्राम पैरार शाहपुर से जुड़ा है। यहां की निवासी प्रीति पुत्री स्वर्गीय सरोज तिवारी अपने मामा के साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने पहुंची उस समय वहां बैठक चल रही थी। पुलिसकर्मियों ने उसे अंदर जाने से रोका तो प्रीति और उसके मामा भड़क गए और पुलिसकर्मियों को हड़काने लगे। प्रीति जमीन पर बैठकर रोने लगी। सीओ ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो पीड़िता का मामा सीओ को होश में रहने की धमकी देने लगा। थाना प्रभारी ललित भाटी ने हाथ जोड़ लिए और उसे समझाने लगा। लेकिन फिर भी वह अभद्रता करता रहा।

तो क्या गांव के दबंग प्रशासन पर पड़ रहे हैं भारी

प्रीति का कहना था कि 29 जुलाई को ग्राम पैरारशाहपुर में एसडीएम करहल ने उसकी जमीन पर कब्जा दिलाया था। एसडीएम और सीओ भी मौके पर गए थे। लेकिन गांव के दबंग रविंद्र, प्रदीप यादव, मंकी, दीपू, गौरव पुत्रगण रविंद्र उसे जमीन पर दीवार खड़ी नहीं करने दे रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ लोग प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे तो कुछ लोगों ने पीड़िता के साथ आए मामा के अभद्र व्यवहार की निंदा की। कहा कि यह भी गया कि जब एसडीएम ने कब्जा दिला दिया है तो क्या गांव के दबंग प्रशासन पर भारी पड़ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें