Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsYouth Scammed of 89 000 for Overseas Job in Maharajganj

विदेश भेजने के नाम पर 89 हजार की ठगी, केस दर्ज

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम जगदौर निवासी एक युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 6 Feb 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर 89 हजार की ठगी, केस दर्ज

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम जगदौर निवासी एक युवक से एक शख्स ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 89 हजार रुपए की ठगी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम जगदौर निवासी सफीउल्लाह ने बताया है कि उसका बेटा विदेश में नौकरी करने के लिए एक साल पहले तैयारी किया था। इस बीच निचलौल कस्बा निवासी एक शख्स से उसने वीजा के लिए बात की। वह शख्स पहले से परिचित था और उससे उसके अच्छे संबंध थे। उस शख्स ने विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके लिए उसने चार बार में 89 हजार रुपए ले लिए। रकम लेने के बाद वह विदेश भेजने के नाम पर हीलाहवाली करने लगा। उसके बाद जब उससे रकम वापस मांगा गया तो वह विवाद पर उतारू हो गया और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने फकरे आलम निवासी मोहल्ला हर्रेडीह नगर पंचायत निचलौल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें