मेंहदावल क्षेत्र में मिला राप्ती नदी में कूदे युवक का शव
धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद मंगलवार की शाम धानी के खड़खड़िया पुल से राप्ती नदी में छलांग लगाये युवक का शव संत कबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में मिला है।
धानी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद मंगलवार की शाम धानी के खड़खड़िया पुल से राप्ती नदी में छलांग लगाये युवक का शव संत कबीरनगर के मेंहदावल क्षेत्र में मिला है। मंगलवार देर रात से ही महराजगंज और गोरखपुर की एनडीआरफ, एसडीआफ व पीएसी टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन गुरुवार को 48 घंटे बीतने के बाद भी पता नहीं चलने से टीम रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर वापस लौट गयी। टीम द्वारा 25 किलोमीटर तक नदी में छलांग लगाने वाले श्यामसुन्दर की राप्ती नदी में खोजबीन की थी। अब शव मिलने के बाद उसका संत कबीरनगर में ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कानापार निवासी श्यामसुंदर पुत्र रामबेलास (18) घर पर मां-पिता की डांट-फटकार से नाराज होकर राप्ती नदी मे छलांग लगा दिया था। नदी में उसको कूदता देख वहां मौजूद युवकों ने भी उसको बचाने के लिये नदी में छलांग लगाई। कुछ दूरी तक जाने के बाद बहाव तेज होने से श्यामसुंदर को वे नहीं बचा पाये थे। एसओ बृजमनगंज सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मेहदावल थाना क्षेत्र के बढ़या ठाठर में राप्ती नदी में उतराता एक शव मिला है। परिजनों ने उसकी पहचान श्यामसुंदर के रूप में की है। उन्होंने बताया कि उसका वहां की पुलिस पोस्टमार्टम कराएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।