Youth Climbs Train at Ghughli Railway Station Rescued by RPF and Station Master सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी पर चढ़ा युवक, हड़कंप, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsYouth Climbs Train at Ghughli Railway Station Rescued by RPF and Station Master

सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी पर चढ़ा युवक, हड़कंप

Maharajganj News - घुघली रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म पर एक युवक अचानक बोगी पर चढ़ गया। स्टेशन मास्टर ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा। युवक का नाम लक्खू है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 19 Sep 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी पर चढ़ा युवक, हड़कंप

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली रेलवे स्टेशन पर आनंद बिहार जा रही 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही एक युवक उसकी बोगी पर चढ़ गया। युवक को बोगी पर चढ़ा देखकर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतरवाया जिसे आरपीएफ जवानों ने हिरासत में ले लिया। सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन घुघली रेलवे स्टेशन पर पहुंची और प्लेटफार्म पर खड़ी हो गई। कुछ यात्री ट्रेन से उतरने लगे तो कुछ चढ़ने लगे। इसी दौरान लोगों की नजर ट्रेन की बोगी पर चढ़े युवक पर पड़ी। लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर स्टेशन मास्टर मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने तत्परता दिखाई और युवक को समझा-बुझाकर बोगी से नीचे उतारा और उसकी जान बचाई। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लोगों की पूछताछ में उसने अपना नाम लक्खू और निवासी मालगो, झारखंड बताया। युवक बार-बार होशियारपुर में पिटाई किए जाने की बात कर रहा था। युवक की स्थिति को देखते हुए स्टेशन मास्टर ने उसे ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ सिपाही दिनेश चंद्र यादव को सौंप दिया। आरपीएफ जवान उसे अपने साथ लेकर कप्तानगंज चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।