Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsWorkshops Held for Anemia-Free India Iron Folic Supplement Distribution for Women
आयरन फोलिक की खुराक देने से रूबरू हुई एएनएम

आयरन फोलिक की खुराक देने से रूबरू हुई एएनएम

संक्षेप: Maharajganj News - महराजगंज में एनीमिया मुक्त भारत के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 से 49 वर्ष की महिलाओं को आयरन फोलिक की खुराक दी जाएगी। कुल 267 बूथ सदर और 204 बूथ फरेंदा में बनाए गए हैं।...

Tue, 30 Sep 2025 02:23 AMNewswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंज
share Share
Follow Us on

महराजगंज, निज संवाददाता। एनीमिया मुक्त भारत को लेकर सोमवार को सीएचसी सदर और फरेंदा में कार्यशाला आयोजित हुई। ट्रेनरों ने एएनएम और सीएचओ को किशोरियों और महिलाओं को आयरन फोलिक की खुराक देने की जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में आयोजित कार्यशाला में ट्रेनर डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि एनीमिया मुक्त भारत के तहत मंगलवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सरकारी कार्यालय और इंटर कालेज में 15 वर्ष से लेकर 49 वर्ष की महिलाओं को आयरन फोलिक की खुराक दी जाएगी। इसके लिए सदर ब्लाक में 267 बूथ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बूथ पर खुराक खिलाने के साथ ही एक माह तक खुराक लेने के लिए 30 टेबलेट उन्हें उपलब्ध कराना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एक दिन में एक टेबलेट खाने की सलाह देना है। बैठक में एचईओ श्रीभागवत सिंह, बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह, बीसीपीएम लवली वर्मा, बीएमसी रिमझिम, पूजा, एएनएम मनोरमा पटेल, फूलवासी, पुष्पा, अनुराधा, साधना मद्धेशिया, मंजू यादव, बबिता यादव, अनीता यादव, प्रतिमा पटेल और सावित्री मौजूद रहीं। फरेंदा में 204 बूथों पर दी जाएगी आयरन फोलिक की खुराक फरेंदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में आयोजित कार्यशाला में सीएचसी अधीक्षक डॉ. एमपी सोनकर ने कहा कि मंगलवार को आयरन फोलिक का खुराक देने के लिए 204 बूथ बनाए गए हैं। बूथ पर 15 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक महिलाओं को खुराक देना है। बूथ पर उपस्थित रहकर टीम किशोरियों और महिलाओं को खुराक देने का कार्य करेंगी। खुराक देने के साथ ही उन्हें 30 टेबलेट उपलब्ध कराना है। टेबलेट उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें बताना है कि हर रोज एक-एक टेबलेट का सेवन करना है। कार्यशाला में बीसीपीएम बबिता शर्मा, काउंसलर विनोद गुप्ता, शकुंतला कश्यप, बबिता शर्मा, एआरओ प्रमोद यादव, निशा चौधरी, बबली जायसवाल, सुमन,संजना राय,माधुरी गुप्ता, मिश्री चौरसिया,वंदना,मनसा राव,मंजू वर्मा,नीलम,सुमन विश्वकर्मा,सरोज पाल, किरन सिंह और संगीता भारती सहित कई एएनएम शामिल रहीं।