पति, सास-ससुर व ननद पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
Maharajganj News - पनियरा क्षेत्र के नरकटहां छोटका टोला की एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत की है। महिला ने बताया कि उसकी शादी जून 2023 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद...

पनियरा। पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां छोटका टोला निवासी एक महिला ने अपने पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मारपीट कर घर से भगाने को लेकर थाने में तहरीर दी है। महिला रागनी पुत्री हरिदयाल अग्रहरी की तहरीर के अनुसार उसकी शादी जून 2023 में ग्राम पंचायत धानी थाना बृजमनगंज निवासी मनोज पुत्र शंभू अग्रहरी से हुई है। शादी में पांच लाख रुपये नकद व जेवरात सहित घरेलू उपयोग के सभी सामान दिया गया है। लेकिन शादी के दिन से ही उसके पति, सास, ससुर व ननद पल्सर बाइक और नगदी के लिए मारते पीटते और प्रताड़ित करते रहे। इसलिए 17 माह से वह मायके में ही पड़ी है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।