Woman Defrauded of Jewelry in Film-Style Scam in Maharajganj नोट की गड्डी के झांसे में मंगलसूत्र व कान की बाली की ठगी , Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsWoman Defrauded of Jewelry in Film-Style Scam in Maharajganj

नोट की गड्डी के झांसे में मंगलसूत्र व कान की बाली की ठगी

Maharajganj News - महराजगंज में ठगों ने महिला को ठगी का शिकार बनाया। महिला अपने मायके से लौटते समय ठगों के जाल में फंस गई। ठगों ने नकली नोटों की गड्डी गिराकर उसे लालच दिया और उसके मंगलसूत्र और कान की बालियां चुरा लीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 29 Aug 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
नोट की गड्डी के झांसे में मंगलसूत्र व कान की बाली की ठगी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर-घुघुली मार्ग पर ठगों ने फिल्मी अंदाज में महिला को निशाना बनाते हुए लाखों का गहना ठग लिया। ठगों ने रुपये की गड्डी गिराकर महिला को लालच दिया और उसके गले से मंगलसूत्र व कान की बाली लेकर फरार हो गए। पकड़ी सिसवा निवासी अजोरा देवी पत्नी विजय कुमार अपने मायके बरियारपुर से घर लौट रही थी। शिकारपुर से सवारी लेट होने के कारण पैदल ही पकड़ी सिसवा के लिए निकली थी। शाम करीब चार बजे शिकारपुर-घुघुली मार्ग पर पहुंचने पर ठगों के गिरोह ने उसे अपने जाल में फंसा लिया। गिरोह के एक सदस्य ने रुमाल में बंधी नकली नोटों की गड्डी महिला के आगे सड़क पर गिरा दी।

महिला द्वारा गड्डी उठाने पर दो अन्य ठग वहां पहुंच गए और रुपये पर दावा करने लगे। आपस में समझौते का नाटक रचते हुए पहले ठग ने महिला को यह भरोसा दिलाया कि रुपये बाद में बांट लेंगे। पहले इसमें से कुछ रुपया निकाल कर इसे दे देते हैं। रुपया ज्यादा होने का हवाला देते हुए ठगों ने महिला से उसका मंगलसूत्र और कान की बाली पहले ठग को दिलवा एक ठग गुटखा खाने के बहाने पान की गुमटी की तरफ चला गया। पहले ठग के जाते ही दूसरे ठग ने महिला से कहा कि देख के आओ कि चला गया कि है, तो हम लोग रुपये को आपस मे बॉट लें। महिला जैसे ही ठग को देखने पान की गुमटी की तरफ गयी कि दूसरा ठग भी मौका देख फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और घटना की सूचना शिकारपुर पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान में जुट गई। चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।