Wheat Procurement Begins in Maharajganj Farmers Yet to Arrive as Harvesting Not Started सरकारी केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू, नहीं आए किसान, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsWheat Procurement Begins in Maharajganj Farmers Yet to Arrive as Harvesting Not Started

सरकारी केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू, नहीं आए किसान

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सरकारी क्रय केंद्रों पर पहली मार्च से गेहूं खरीद शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 18 March 2025 09:56 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू, नहीं आए किसान

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सरकारी क्रय केंद्रों पर पहली मार्च से गेहूं खरीद शुरू हो गई है। भले ही पहले दिन सभी केंद्र बोरा, बैनर, कांटा के साथ तैयार रहे। लेकिन कोई किसान तौल कराने नहीं पहुंचा। वजह यह रहा कि अभी गेहूं की फसल हरे रूप में खेत में ही पड़ा है। ऐसे में अप्रैल से ही गेहूं खरीद हो सकती है।

सरकार ने 17 मार्च से गेहूं खरीद का निर्देश दिया था। इसके क्रम में सोमवार को सभी केंद्र खरीद के लिए तैयार रहे। गेहूं की खरीद के लिए 166 क्रय केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है। हालांकि अभी खेतों में गेहूं की बालियां फूट रही हैं। फसल तैयार होने में 15 से 20 दिन लग सकता है। इसलिए सोमवार को कोई किसान केंद्र पर नहीं पहुंचे।

आनंदनगर मंडी समिति में गेहूं खरीद के लिए तीन केंद्र बनाया गया है। लेकन किसी केंद्र पर किसान नहीं पहुंचे। केंद्र प्रभारी पवन कुमार अग्रहरि, हिमालय व अशोक कुमार ने बताया कि केंद्र पर 40 हजार बोरा, नमी मापक यंत्र, पावर डस्टर, शुद्ध पानी की सुविधा आदि व्यवस्था मुकम्मल है। पहले दिन कोई किसान नहीं आए।

क्षेत्रीय सहकारी समिति लक्ष्मीपुर पर कोटा व बोरा आदि मौजूद रहा। सचिव अशोक पांडेय ने बताया कि पहले दिन कोई किसान नहीं आए। अभी गेहूं की कटाई शुरू होने में 15 दिन लग सकता है। उसके बाद ही तौल हो सकेगा।

पेडारी चौराहा पर स्थित बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड पर 1200 बोरा व काटा उपलब्ध रहा। लेकिन यहां भी कोई किसान नहीं आए। सचिव धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभी गेहूं की कटाई शुरू नहीं है। कम से कम 15 दिन बाद ही किसानों की आवक हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।