ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजरैली निकालकर मतदाता जागरूकता की जलाई अलख

रैली निकालकर मतदाता जागरूकता की जलाई अलख

महराजगंज। निज संवाददाता विधान सभा चुनाव 2022 के लिए मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों द्वारा...

रैली निकालकर मतदाता जागरूकता की जलाई अलख
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजTue, 26 Oct 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। निज संवाददाता

विधान सभा चुनाव 2022 के लिए मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने मतदाता बनने व मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

पंडित दीनदयाल इंटरमीडिएट कालेज में डीएम सत्येंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान कहा कि मतदान एक बेहद महत्वपूर्ण अधिकार है। इसलिए ये जरूरी है कि कोई भी 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर न रहे। जनपद में महिला मतदाताओं की संख्या कम है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी लोगों को मतदाता बनाया जा रहा है। इसके अलावा छूटे हुए लोग भी मतदाता बन रहे हैं। डीआईओएस अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के लगभग 1350 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों व लगभग 244 माध्यमिक विद्यालयों तथा 90 डिग्री कालेजों/अन्य शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा एक ही दिन एक साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई है। इस दौरान एडीएम पंकज कुमार वर्मा, तहसीलदार सदर राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

लक्ष्मीपुर संवाद के अनुसार प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर प्रथम व द्वितीय, उच्च प्रथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय आदि विद्यालयों छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। बीईओ हेमन्त कुमार मिश्र ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विकास नारायण मिश्र, विजय प्रकाश द्विवेदी, शिवाजी यादव, गिरिजेश कुमार, मिथिलेश सिंह, करिश्मा श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, दिनेश कुमार यादव, आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें