चोरी की अफवाह फैलाने वाले दो युवक गिरफ्तार
Maharajganj News - बृजमनगंज के ग्राम सौरहा खास में कुछ लोगों ने चोर होने की अफवाह फैलाकर अंगद नाम के एक व्यक्ति को घायल कर दिया। अंगद अपने खेत पर नित्यक्रिया के लिए गया था। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार...

बृजमनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सौरहा खास में कुछ लोगों ने चोर-चोर का अफवाह फैलाकर गांव के ही रहने वाले अंगद को मारपीट कर घायल कर दिया गया। अंगद नित्यक्रिया के लिए अपने खेत पर गया था। तभी अफवाह के चलते उसे निशाना बनाया गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पीड़ित उमापति निवासी ग्राम सौरहा खास ने इस घटना को लेकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो नामजद युवकों सचिन, जतन तथा दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। उपनिरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
साथ ही दो अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




