ग्रामीणों का विरोध देख एसई ने नई बिजली लाइन कार्य रोका
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी के शान्तिनगर मोहल्ले के बीच आबादी से दूसरी नई
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी के शान्तिनगर मोहल्ले के बीच आबादी से दूसरी नई लाइन निर्माण कार्य देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण विरोध करने लगे। सूचना पर अधीक्षण अभियंत वाईपी सिंह मौके पर पहुंचे। मामले का निस्तारण होने तक नई लाइन कार्य ठप करने का निर्देश दिया। बिजली अधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
विरोध कर रहे ग्रामीण शकीला, हुस्ना खान, संपाती साहनी, संदीप कसेरा, जय निगम, सुरेंद्र द्विवेदी, गुड्डू मिर्जा, कन्हैया प्रसाद, निजामुद्दीन, रतन कसेरा, रहीम, महेश कुमार, गोपी चंद, विवेक कुमार और वीरेंद्र का कहना था कि बीच आबादी से हाइटेंशन तार गया है। इसी हाइटेंशन तार से दूसरी हाइटेंशन तार दौड़ाया जा रहा है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सुरक्षा के लिहाज से नई हाइटेंशन लाइन बनाना ठीक नहीं है। ग्रामीणों का विरोध देख एसई ने बिजली लाइन निर्माण कार्य ठप करने का निर्देश दिया। एसई ने कहा कि जब तक मामले का निस्तारण नहीं हो जाता है, तब तक लाइन निर्माण कार्य ठप रहेगा। बिजली अधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। एसई ने कहा कि बकाएदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना संचालित है। बिजली बिल के साथ आने वाले सरचार्ज की माफ का लाभ लेने के लिए तत्काल पंजीकरण करा लें। इस मौके पर विद्युत वितरण खंड निचलौल के एक्सईएन, एसडीओ, जेई के अलावा कई बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।