ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजपुल का अप्रोच कटने से लंबा सफर तय कर रहे ग्रामीण

पुल का अप्रोच कटने से लंबा सफर तय कर रहे ग्रामीण

खनुआ (महराजगंज)। हिन्दुस्तान संवाद नौतनवा विकास खंड के ग्राम सभा आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा...

पुल का अप्रोच कटने से लंबा सफर तय कर रहे ग्रामीण
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजMon, 02 Aug 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

खनुआ (महराजगंज)। हिन्दुस्तान संवाद

नौतनवा विकास खंड के ग्राम सभा आराजी सरकार उर्फ बैरियहवा व शेख फरेंदा गांव के करमहिया टोला से सटकर बहने वाली नदी पर बने पुल का दक्षिणी अप्रोच बरसात से नदी में विलीन हो गया है। इससे ग्रामीणों की परेशानी काफी बढ़ गई है। इस समय दर्जनों गांवों के लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं।

गन्ना विभाग ने करीब 10 वर्ष पूर्व पुल का निर्माण करवाया था। पुल निर्माण से शेष फरेंदा, केवटलिया, करमहिया, रजिया घाट, खनुआ, कैथवलिया उर्फ बगदही व नेपाल के दर्जनों गांव का मार्ग इस पुल से जुड़ गया है। इससे पहले जब घाघरा नदी के कैथवलिया उर्फ बरगदही व आराजी जोत करमहिया के घाघरा नदी में पुल नहीं था, तो दोनों देशों के ग्रामीणों को नौतनवा बाजार करने के लिए 15 से 20 किलोमीटर का लंबा परिक्रमा कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ता था। ऐसे में पुल का अप्रोच टूटने से ग्रामीणों की परेशानी फिर बढ़ गई है। पुल अप्रोच टूटने से खनुआ, हरदी डाली, शेष फरेंदा, रजिया घाट, पिपरहिया व नेपाल के दुर्गवलिया, मदनपुर, तौलियहवा, मर्जादपुर, त्रिलोकपुर व बनगाई आदि गांवों के ग्रामीणों का मार्ग अवरूद्ध हो गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें