Uttar Pradesh Teachers Union Urges PM Over TET Crisis टेट को लेकर प्राशिसं ने की बैठक, सौपेंगे ज्ञापन, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsUttar Pradesh Teachers Union Urges PM Over TET Crisis

टेट को लेकर प्राशिसं ने की बैठक, सौपेंगे ज्ञापन

Maharajganj News - महराजगंज में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आपात बैठक हुई। बैठक में टेट प्रकरण पर चर्चा की गई और प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों की सेवा पर संकट के चलते संगठन सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 10 Sep 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
टेट को लेकर प्राशिसं ने की बैठक, सौपेंगे ज्ञापन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की आपात बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज में हुई। इसमें टेट प्रकरण को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने की। संचालन करते हुए जिलामंत्री सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि टेट संबंधी निर्णय से आज पूरे प्रदेश में लाखों शिक्षकों की सेवा समाप्त होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। जनपद महराजगंज में भी एक हजार से अधिक शिक्षकों की सेवा पर संकट उत्पन्न हो सकता है। इससे शिक्षक परेशान हैं। संगठन की रणनीति प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद शर्मा के नेतृत्व के निर्देश पर तैयार की जा रही है।

जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि संगठन सरकार से अपील करेगा और कोर्ट में अपनी बात रखेगा। इसके लिए आगामी 16 सितंबर को सभी शिक्षक प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर लखनऊ तथा दिल्ली में आवाज बुलंद की जाएगी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि यह निर्णय शिक्षकों की सेवा को समाप्त करने वाला है। जिससे लाखों परिवार प्रभावित होंगे। बैठक में सभी ब्लाकों के अध्यक्ष मंत्री ने 2011 के पूर्व नियुक्त अपने-अपने ब्लॉक के नॉन टेट शिक्षकों की सूची जिला संगठन को दिया, जिसे प्रदेश संगठन को भेजा किया जाएगा। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष मनौव्वर अली, जिला संयुक्त मंत्री अखिलेश पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र पांडेय, हरीश शाही, अरविंद गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, अलाउद्दीन खान, धनप्रकाश त्रिपाठी, संजय यादव, विजय प्रताप पांडेय, देवेंद्र मिश्र, विजय यादव तथा मंत्री हरिश्चंद्र चौधरी, मनोज वर्मा, धन्नू चौहान, वीरेंद्र मौर्य, राजेश यादव, जगत सिंह, अनूप कुमार, धीरज शाही, चंद्रभूषण पटेल, विनोद कुमार, सीताराम जायसवाल, फरेंदा के तहसील प्रभारी दुर्गेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।