कैशलेस इलाज के घोषणा से शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों में खुशी
Maharajganj News - शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की। इससे 12,749 लोग लाभान्वित होंगे। पहले यह सुविधा केवल राज्य...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को बड़ा तोहफा दिया। शुक्रवार को लोक भवन, लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने घोषणा की कि अब इन सभी को सपरिवार कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलेगी। अब तक यह सुविधा सिर्फ राज्य कर्मचारियों को प्राप्त थी, जिसमें इलाज का भुगतान सरकार सीधे अस्पताल को करती थी। अब इस सुविधा का दायरा बढ़ाकर शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े अन्य कार्मिकों को भी शामिल किया गया है। इससे इलाज के समय संबंधित व्यक्ति पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। जिले बेसिक शिक्षा विभाग के 5553 शिक्षक, 1800 शिक्षामित्र, 301 अनुदेशक और 5115 रसोइयों सहित कुल 12,749 लोग ऐसे हैं जिनको मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कैशलेस चिकित्सा से सीधे लाभान्वित होंगे।
वहीं माध्यमिक, उच्च शिक्षा, ऐडेड और सेल्फ फाइनेंस संस्थानों के आंकड़े अभी बाकी हैं। कई वर्षों से शिक्षक संगठनों और शिक्षा कर्मचारियों द्वारा कैशलेस चिकित्सा की मांग उठाई जा रही थी। इस घोषणा के बाद शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े अन्य वर्गों में हर्ष का माहौल है। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया और मुख्यमंत्री का आभार जताया। शिक्षा मित्र और अनुदेशकों के लिए कैशलेस इलाज की घोषणा परिवार के लिए संजीवनी का काम करेगी। हमें उम्मीद है कि सम्मानजनक मानदेय वृद्धि भी मुख्यमंत्री करेंगे। राधेश्याम गुप्ता, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ महराजगंज शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा से लाखों शिक्षकों और शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लगातार इसकी मांग करता रहा है। हम मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं। केशव मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षक दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने अनुदेशकों को कैशलेस चिकित्सा (सपरिवार) व जल्द ही मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह स्वागतयोग्य है और हम उम्मीद करते हैं कि इसका लाभ जल्द समस्त अनुदेशकों को मिलेगा। राकेश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, अनुदेशक संघ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




