गेट से लेकर कक्षों तक कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा है। परीक्षा को नकल विहीन, सुचितापूर्ण व पारदर्शी ढंग से कराने के लिए परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरा से लैश किया जाएगा। इसमें मुख्य गेट से लेकर बरामदा व सभी कक्षों में वायर रिकार्डिंग वाला सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा सचिव के निर्देश के क्रम में डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने सभी कैमरों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया है।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ 26 फरवरी से प्रस्तावित है। परीक्षा को सकुशल पूरा कराने के लिए जिले में104 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को मिलाकर कुछ 73338 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 39731 व इंटरमीडिएट के 33607परीक्षार्थी शामिल हैं।
परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर उच्च गुणवत्ता वाला डीवीआर व सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है। कहा गया है कि यदि किसी सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर को बदलने की जरूरत है तो उसे उच्च गुणवत्ता वाले और ब्रांडेड कंपनी के लगाया जाय। जो भी कमियां है उसे दुरूस्त कराकर क्रिया शील कर दिया जाय। प्रत्येक प्रवेश द्वार, परीक्षा कक्ष, प्रश्नपत्र व पुस्तिकाओं के रखने का स्ट्रांग रूम व उनके सीलिंग व पैकिंग रूम में उच्च गुणवत्तायुक्त नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। वायस रिकार्डिंग दोनों ओर से सीसीटीवी के माध्यम से वेबकास्टिंग द्वारा मानीटरिंग किए जाने के मकसद से डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस व हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन को दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही दो कम्पयूटर आपरेटर भी तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरा से लैश कर क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है। गेट से लेकर बरामदा, सभी कक्षों व स्ट्रांग रूम में लगा वायस रिकार्डिंग वाला सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रहेगा।
प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।