हाईस्कूल, इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब उत्तर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। यूपी बोर्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू होने वाला है। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तीन केंद्रों पर 19 मार्च से दो अप्रैल तक होगा। इसके लिए उत्तर पुस्तिकाओं का आंवटन हो गया है। मूल्यांकन की तैयारी पूरी हो गई है।
मूल्यांकन केंद्र जीएसवीएस इंटर कालेज महराजगंज, सेठ आनंदनराम जयपुरिया इंटर कालेज आनंदनगर व महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इसमें सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कालेज पर हाईस्कूल का सामाजिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, वाणिज्य, संस्कृत विषय का मूल्यांकन होगा। महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज पर हाईस्कूल का विज्ञान, हिन्दी, चित्रकला, गृह विज्ञान तथा जीएसवीएस इंटर कालेज पर इंटरमीडिएट के सभी विषयों का मूल्यांकन होगा।
डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि जीएसवीएस इंटर कालेज पर कुल 167051 कापियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए 60 डिप्टी हेड व 558 परीक्षक लगाए गए हैं। महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज पर 125168 कापियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए 54 डिप्टी हेड व 549 परीक्षक की तैनाती की गई है। वहीं सेठ आनंदनराम जयपुरिया इंटर कालेज पर 126786 कापियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए 62 डिप्टी हेड व 618 परीक्षक तैनात किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।