ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजनिजी अस्पताल में अवैध रूप से चलता था अल्ट्रासाउंड सेंटर, मशीन जब्त

निजी अस्पताल में अवैध रूप से चलता था अल्ट्रासाउंड सेंटर, मशीन जब्त

एसीएमओ डॉ आईए अंसारी ने बुधवार को पनियरा कस्बे में एक निजी अस्पताल में छापेमारी कर अवैध ढंग से अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया। मशीन एवं संचालक को स्वास्थ्य विभाग ने पनियरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया...

निजी अस्पताल में अवैध रूप से चलता था अल्ट्रासाउंड सेंटर, मशीन जब्त
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजWed, 22 Apr 2020 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

एसीएमओ डॉ आईए अंसारी ने बुधवार को पनियरा कस्बे में एक निजी अस्पताल में छापेमारी कर अवैध ढंग से अल्ट्रासाउंड मशीन को जब्त कर लिया। मशीन एवं संचालक को स्वास्थ्य विभाग ने पनियरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। एसीएमओ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पनियरा कस्बे में एक निजी अस्पताल में अवैध ढंग से अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है। यहां धड़ल्ले से जांच की जा रही है। इस सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पनियरा पहुंची। सीएचसी पनियरा के अधीक्षक व पुलिस बल लेकर आकस्मिक छापेमारी की गई। निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर अल्ट्रासाउंड सेंटर चलता मिला। उसे सील कर दिया गया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ अधिदेव कश्यप ने बताया कि मशीन को थाने ले जाया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, निजी अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही अल्ट्रासाउंड मशीन खरीद कर लाई गई है। लॉकडाउन के चलते अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया था। मशीन उपयोग में नहीं थी। पनियरा एसओ दिलीप शुक्ल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें