एसडीएम नौतनवा ने बीएलओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए किया प्रशिक्षित
Maharajganj News - महराजगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में बीएलओ के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मतदाता सूची अपडेट करने, तकनीकी मार्गदर्शन, और मतदान प्रक्रिया से...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम नौतनवा एसडीएम नवीन प्रसाद की अध्यक्षता में लक्ष्मीपुर ब्लाक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर बीएलओ के लिए एक प्रशिक्षण आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें मतदाता सूची अपडेट करने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीएलओं को मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया। इसमें मतदाता नामों में संशोधन, नए नामों का पंजीकरण, डुप्लीकेशन और मृतक/स्थानांतरित मतदाताओं का अनुसार हटाना शामिल है। एसडीएम ने कहा कि तैयारियां समयबद्ध और पारदर्शी चलेंगी। यह अभियान सितंबर के अंत तक पूर्ण हो जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त, प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया से जुड़े नियमों, आचार संहिता, मतदान केंद्र की व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं हेतु सुविधा, और मतपेटी सुरक्षा सहित व्यावहारिक जानकारी दी गई।
इस दौरान जेई एमआई बद्रीनाथ यादव, रजनीश, सचिव सहित काफी लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




