ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजप्रशिक्षु आईएएस की टीम दस दिनों रहेगी, तैयारियां तेज

प्रशिक्षु आईएएस की टीम दस दिनों रहेगी, तैयारियां तेज

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया और जिगिना के पंचायत भवन...

प्रशिक्षु आईएएस की टीम दस दिनों रहेगी, तैयारियां तेज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजMon, 27 Dec 2021 10:10 AM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम

नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया और जिगिना के पंचायत भवन में 12 प्रशिक्षु आईएएस की टीम पहुंचेगी। यह टीम यहां दस दिनों तक रुककर गांव के सभी विकास कार्यों, समूह, आंगनबाड़ी, एएनएम सेंटर आदि का स्थलीय भ्रमण कर अनुभव हासिल करेगी। इस टीम के आने की तैयारियों में विभागीय जिम्मेदार लगे हैं। तैयारियां तेज हो गई हैं।

एडीओ पंचायत मनराज प्रसाद ने प्रसाद ने बताया कि नौतनवा ब्लाक के दो ग्राम पंचायत हनुमानगढ़िया और जिगिना के पंचायत भवन में 12 प्रशिक्षु आईएएस 10 दिनों तक गांव के पंचायत भवन में रहकर गांव के विकास कार्यों से रूबरू होंगे। विकास कार्यों के साथ प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प, पंचायत भवन, शौचालय, आंगनबाड़ी भवन, एएनएम सेंटर, स्वयं सहायता समूह आदि का मूल्यांकन करेगें। सभी विभागों के कार्यों से कुछ सीख लेंगे और कुछ मार्गदर्शन भी करेंगे। इसको लेकर सचिव योगेश मद्धेशिया, प्रधान प्रतिनिधि रामकमल पासवान, भगवानपुर प्रधान गणेश मद्धेशिया, बड़हरा प्रधान विजय मद्धेशिया, प्रधानाध्यापक यशोदानन्द भारती, सफाई कर्मी संघ ब्लाक अध्यक्ष रणजीत यादव, मंत्री विजेन्द्र सहित तमाम सफाई कर्मी तैयारियों में जुटे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें