Tragic Incidents at Railing-less Bridge in Sinduriya Young Man Rescued from Canal बाइक लेकर रेलिंग विहीन पुलिया से नहर में गिरा युवक, बाल-बाल बचा, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTragic Incidents at Railing-less Bridge in Sinduriya Young Man Rescued from Canal

बाइक लेकर रेलिंग विहीन पुलिया से नहर में गिरा युवक, बाल-बाल बचा

Maharajganj News - सिन्दुरिया में रेलिंग विहीन पुलिया से एक युवक बाइक लेकर नहर में गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाया। इससे पहले भी इसी पुलिया पर कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें एक युवक...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 31 Dec 2024 01:15 AM
share Share
Follow Us on
बाइक लेकर रेलिंग विहीन पुलिया से नहर में गिरा युवक, बाल-बाल बचा

सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में रेलिंग विहीन पुलिया से एक और हादसा हुआ है। बाइक लेकर एक युवक रेलिंग विहीन पुलिया से नहर में गिर गया। नहर में पानी होने से उसको अधिक चोट नहीं लगी। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाया। ठंड लगने के कारण अलाव जलाकर उसको सामान्य किया गया।

सिन्दुरिया क्षेत्र के वाल्मीकि चौराहे के पास नहर पुलिया पर यह हादसा हुआ। बीते 17 दिसंबर की भोर में कोहरा होने के कारण मुर्गियों से लदी पिकअप को लेकर चालक भी इस रेलिंग विहीन पुलिया से नीचे नहर में गिर गया था। नहर में पानी न होने के कारण चालक की तो जान बच गई, लेकिन पिकअप पलटने से उस पर लदी आधे से अधिक मुर्गियां दबकर मर गईं। वहीं, बीते 6 दिसंबर की आधी रात एक बाइक सवार युवक की इसी पुलिया से नहर में गिरकर मौत हुई थी।

चौक क्षेत्र के दरहटा गांव निवासी युवक अनिल शर्मा सोमवार की शाम अपने घर से सिन्दुरिया स्थित अपनी मौसी के घर जा रहा था। वाल्मीकि चौराहे के पास रेलिंग विहीन पुलिया पर वह अनियंत्रित हो गया और बाइक लेकर पानी भरी नहर में गिर गया। पानी अधिक होने से युवक को मामूली चोट लगी हैं। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बाइक एवं युवक को रस्सी से बांधकर नहर के बाहर निकाला। नहर की पानी में भीगने के कारण ठंड से कांप रहे युवक को ग्रामीणों ने अलाव जलाकर सामान्य किया और तब उसकी जान बची।

6 दिसंबर की रात पुलिया से गिरकर युवक की हुई थी मौत:

बीते 6 दिसंबर की रात सिन्दुरिया व झनझनपुर स्थित दो राइस मिलों में बोरों की सिलाई का काम करने वाले एक मजदूर की इसी रेलिंग विहीन पुलिया से बाइक लेकर नहर में गिरने से मौत हो गई थी। रात को वह सिन्दुरिया से झनझनपुर स्थित राइस मिल पर बाइक से जा रहा था।

अभी वह कसमरिया गांव के पूरब बाल्मिकी चौराहे स्थित देवरिया ब्रांच की मधुबनी शाखा नहर पर पहुंचा कि रेलिंग विहीन पुलिया से सीधे नहर में बाइक लेकर गिर गया। अनियंत्रित बाइक लेकर नहर में गिरने से उसकी वहीं मौत हो गई। पूरी रात किसी को इस हादसे की भनक नहीं लग सकी थी। बाद में मृतक की पहचान बाइक के नम्बर के आधार पर देवनारायण निवासी ग्राम नौतनवा थाना सेमरा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार के रूप में हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।