ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत
Maharajganj News - -गोरखपुर-नौतनवा रेल खंड पर बरवा कला व खड़क बरवां के बीच हुआ हादसा गोरखपुर-नौतनवा रेल खंड पर स्थित बरवा कला रेलवे स्टेशन व खड़क बरवां ढाले के बीच शनिवा

नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-नौतनवा रेल खंड पर स्थित बरवा कला रेलवे स्टेशन व खड़क बरवां ढाले के बीच शनिवार की सुबह खरकबरवां निवासी सूरज वरुण की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस टीम पहुंच कर शव जो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नौतनवा रेलवे स्टेशन की तरफ सुबह करीब 8 एक मालगाड़ी आ रही थी। अभी वह बरवां रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी थी कि 19 वर्षीय सूरज वरुण मालगाड़ी की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आसपास मौजूद कुछ ग्रामीणों की माने तो उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी। वह रेलवे ट्रैक पर ही चलता चला जा रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी पीछे से आ गई। ट्रेन चालक युवक को बचाने का भी काफी प्रयास किया, लेकिन वह उसकी जद में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन भी मौके पर पहुंचे और चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस एवं नौतनवा थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव टीम के साथ पहुंच गए। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




