आंखों के सामने पत्नी व सास की मौत से बदहवास हुआ ई-रिक्शा चालक
Maharajganj News - परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। परतावल कस्बे में इनोवा कार व ई-रिक्शा की

परतावल, हिन्दुस्तान संवाद।
परतावल कस्बे में इनोवा कार व ई-रिक्शा की टक्कर में दो जिंदगियां खत्म हो गईं। चंद पल पहले की खुशहाल जिंदगी मातम में बदल गई। आंख के सामने पत्नी व सास की मौत को देख ई-रिक्शा चालक बदहवास हो गया। परतावल सीएचसी में उसे बिलखता देख सभी की आंखें नम हो जा रही थीं।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी मठेलू की शादी दस साल पहले थाना क्षेत्र के ही सुम्हाखोर गांव की रहने वाली गुंजा देवी के साथ हुई थी। दोनों से सात साल की एक बेटी है। परिवार की परवरिश के लिए मठेलू ने ई-रिक्शा खरीदा था। हर गुरुवार को वह ई-रिक्शा लेकर साप्ताहिक बाजार परतावल आता रहता था। गुरुवार को पत्नी गुंजा बाजार जाने की बात कही। बेटी सलोनी भी साथ जाने की जिद करने लगी। इस पर मठेलू पत्नी व बच्ची को अपने ई-रिक्शा पर बैठाकर घर से निकला। सास अजोरा देवी ने भी बाजार जाने की इच्छा जताई थी। इसलिए पत्नी व बेटी के साथ मठेलू ई-रिक्शा लेकर ससुराल पहुंच गया। वहां से सास को भी बैठाकर परतावल आया। पत्नी व सास जरूरत के हिसाब से सब्जी व अन्य घरेलू सामान की खरीदारी की। मठेलू ने बेटी की फरमाइश पर उसके लिए भी सामान खरीदा। जलपान के बाद पत्नी, सास व बेटी के साथ अपने ई रिक्शा से घर जाने के लिए परतावल से निकला। कस्बे में ही पनियरा विधायक के आवास के समीप काल बन कप्तानगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इनोवा ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दिया। इस हादसे में सास व पत्नी को गंभीर चोटे लगी थी। मठेलू व उसकी बेटी सलोनी भी घायल हुई। हादसे में परिजनों को घायल देख मठेलू बदहवास हो गया। पत्नी, सास व बेटी को टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त अपने ई-रिक्शा में बैठाने लगा। यह देख पास-पड़ोस के अन्य लोग भी मदद को आए। लोगों की मदद से सभी घायलों को बैठाकर मठेलू ने अपने ई-रिक्शा से लेकर परतावल सीएचसी पहुंचा, जहां डॉक्टर ने सास अजोरा देवी को मृत घोषित कर दिया। इलाज शुरू होने के दौरान ही पत्नी गूंजा देवी की भी मौत हो गई। घायल बेटी सलोनी का उपचार सीएचसी में चल रहा है।
सीएचसी पहुंच विधायक ने घटना की ली जानकारी
इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह परतावल सीएचसी पहुंचे। डॉक्टरों ने स्थिति की जानकारी ली। घायलों में बची सात साल की बच्ची सलोनी का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। घायल ई-रिक्शा चालक मठेलू का ढांढस बंधाया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को प्रकरण में कार्रवाई का निर्देश दिया।
सिवान जिला से बारातियों को लेकर आ रही थी इनोवा कार
हादसे के बाद पुलिस गिरफ्त में आया इनोवा चालक ने बताया कि उसे लेकर कुल आठ लोग कार में सवार थे। बिहार के सिवान जिले के ग्राम औराई थाना बड़हरिया से बाजार महराजगंज जा रही थी। हादसे के बाद अन्य बाराती कार से उतर कर फरार हो गए।
इनोवा कार की ठोकर से मां-बेटी की मौत के मामले में कार्रवाई की जा रही है। मां-बेटी दोनों कप्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इनोवा कार कब्जे में है। प्रकरण में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अभिषेक सिंह-थानाध्यक्ष श्यामदेउरवा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।