ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजबारिश में स्वास्थ्य केंद्रों पर कम, गांवों में खूब लगा टीका

बारिश में स्वास्थ्य केंद्रों पर कम, गांवों में खूब लगा टीका

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम बारिश से स्वास्थ्य केंद्रों पर लोग टीका लगवाने कम ही पहुंचे।...

बारिश में स्वास्थ्य केंद्रों पर कम, गांवों में खूब लगा टीका
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजTue, 15 Jun 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम

बारिश से स्वास्थ्य केंद्रों पर लोग टीका लगवाने कम ही पहुंचे। इससे स्वास्थ्य केंद्रों पर भीड़ नहीं लगी। लेकिन गांवों में आयोजित टीकाकरण सत्रों पर टीका लगवाने के लिए लोगों भीड़ लगी रही। हालत ये हो गई कि 9500 लक्ष्य के सापेक्ष 4000 लोगों ने टीका लगवाया।

जिला अस्पताल में 500 लोगों को टीका लगाने के लिए पांच सत्र आयोजित हुआ। टीकाकरण सत्र नोडल अधिकारी सीएमएस डॉ. एके राय की देखरेख में टीका लगना शुरू हुआ। दो बजे बजते ही टीकाकरण सत्रों पर सन्नाटा हो गया। शाम पांच बजे तक मात्र 200 लोगों ने टीका लगवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में सीएचसी अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की देखरेख में 80 लोगों का टीकाकरण हुआ। इस मौके पर एचईओ श्रीभागवत सिंह, बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह के अलावा कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में टीकाकरण सत्र नोडल अधिकारी डॉ. अग्रेश सिंह के देखरेख में टीकाकरण हुआ। सीएचसी में 200, शाहपुर जंगल, पिपराखल्ली और सिसहनिया में 60 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस मौके पर डॉ. राकेश कुमार, बीडीओ बीएन सिंह, एचईओ अंजनी कुमार सिंह, डॉ. अनिरुद्ध पांडेय,रामशरण गुप्ता,सत्यप्रकाश मिश्रा, ओपी त्रिपाठी, विद्या चौहान, मीरा गोस्वामी, वर्षा और विभा राव सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी व गांवों में अधीक्षक डॉ. प्रकाशचंद्र चौधरी के देखरेख 280 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 220 युवा और 45 प्लस वाले 60 लोग शामिल है। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल, घुघली, सिसवा, निचलौल, जगदौर मिठौरा, पनियरा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज, नौतनवा और रतनपुर में आयोजित टीकाकरण सत्रों पर लोगों ने पहुंचकर टीका लगवाया।

दो बजे स्वास्थ्य केंद्रों पर हो गया सन्नाटा

बारिश के चलते जिला अस्पताल सहित स्वास्थ्य केंद्रों पर बहुत कम लोग पहुंचे। इससे अपराह्न दो बजे तक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित टीकाकरण सत्रों पर सन्नाटा हो गया। इससे इन सत्रों पर बहुत कम लोगों को टीका लगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें