फिर फंस गया 20 चक्के वाला ट्रक, लोगों की हुई सांसत
महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर में एनएच किनारे बनी नालियों के कमजोर स्लैब आए...
महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर में एनएच किनारे बनी नालियों के कमजोर स्लैब आए दिन परेशानी की वजह बन रहे हैं। बुधवार की सुबह कोतवाली के सामने से बांसपार बैजौली की ओर सीमेंट लेकर जा रहे बड़े ट्रक का पहिया स्लैब टूटने से फंस गया। इसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया और रह-रहकर जाम लगने लगा।
शहर के फरेंदा रोड एनएच-730 की सर्विस रोड बनने के दौरान कार्यदायी संस्था ने सड़क के दोनों तरफ नालियों पर स्लैब लगाया। लेकिन गुणवत्तायुक्त स्लैब नहीं होने से वाहन का पहिया पड़ते ही टूट जा रहे है। इसे लेकर निर्माण के दौरान ही शहर में कई जगह लोगों ने हंगामा किया था। सदर कोतवाली के सामने बांसपार बैजोली मुख्य सड़क गई है। एनएच की सर्विस लेन पर मानक विहीन बने रहे नाला को लेकर वार्डवासियों ने हंगामा किया। लेकिन मामला वहीं दब गया। हालत ये हो गई है कि यहां पर आधा दर्जन बार गाडियों के भार से स्लैब टूटे हैं और गाड़ियां नाले में फंसी हैं। बुधवार की सुबह सीमेंट लेकर बांसपार बैजोली रोड की तरफ जैसे ही ट्रक मुड़ा सर्विस लेन का नाला टूटकर धंस गया। शाम तक ट्रक फंसने से जाम की समस्या रह-रहकर बनती रही।
इस जगह स्लैब निर्माण के समय ही गुणवत्तापूर्वक काम न होने का मामला उठाया गया था। आलम यह है कि इस जगह आधा दर्जन बार बड़ी गाड़ियां स्लैब टूटने से फंस चुकी हैं। इससे घंटों लोगों की राह रुक जाती है। यह सब केवल कमजोर स्लैब बनने के कारण हो रहा है।
चंद्रशेखर सिंह, सभासद प्रतिनिधि-इंदिरा नगर
शहर के मुख्य सड़क को जोड़ने वाली एनएच-730 के सर्विस लेन की नाली पर उच्च क्वालिटी का स्लैब लगाया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था को पत्र भेजा गया है।
आलोक कुमार सिंह, ईओ-नगर पालिका
