पुरानी तहसील कराई जा रही ध्वस्त, बनेगा चिल्ड्रेन पार्क व घंटाघर
महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित जर्जर हो चुकी पुरानी...
महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित जर्जर हो चुकी पुरानी तहसील की बिल्डिंग बुधवार को बुलडोजर लगाकर गिराई जाने लगी। नगर पालिका की जेसीबी सुबह से लेकर दोपहर तक जर्जर भवन को गिराने में जुटी रही। मलबा हटाने के बाद शहरवासियों के लिए चिल्ड्रेन पार्क और घंटाघर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
डीएम सत्येन्द्र कुमार ने जर्जर हो चुकी पुरानी तहसील भवन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका प्रशासन को जर्जर तहसील भवन को गिराकर वहां पर चिल्ड्रेन पार्क और घंटाघर बनाने का निर्देश दिया था। बुधवार की सुबह नगर पालिका की जेसीबी जर्जर हो चुकी पुरानी तहसील भवन को गिराने का कार्य शुरू कर दिया। मुख्य सड़क के किनारे होने के चलते सड़क की पटरी को बैरिकेडिंग कर उसके अंदर लोगों के आने-जाने को रोक दिया गया। पूर्वाह्न दस बजे तक दोनों जेसीबी जर्जर भवन को जमींनदोज करने में जुटी रही। सड़क पर भीड़ बढ़ने के बाद भवन को तोड़ने का कार्य ठप कर मलबा हटाने का कार्य शुरू हो गया। जर्जर भवन गिराने व मलबा हटाने के बाद चिल्ड्रेन पार्क और घंटा घर बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।
जिला मुख्यालय पर तहसील स्थांतरित हो चुकी है। सभी कार्य नई तहसील में हो रहे हैं। जर्जर भवन से कभी भी हादसा हो सकता था। डीएम के निर्देश पर पुरानी तहसील जर्जर भवन को गिराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबा हटाने के बाद चिल्ड्रेन पार्क और घंटाघर बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी कर ली गई है।
आलोक कुमार सिंह, ईओ-नगर पालिका
