साहू तैलिक समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं : राठौर
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम बाली स्थित एक मैरेज हाल में साहू

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल क्षेत्र के ग्राम बाली स्थित एक मैरेज हाल में साहू तैलिक कल्याण समिति की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके मुख्य अतिथि सीतापुर के सांसद राकेश राठौर ने कहा कि हमारे समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उसे पहचानकर सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है, जिससे वे समाज का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें किसी पार्टी का पिछलग्गू बनने की जरूरत नहीं है। हमें पार्टी नहीं समाज के नाम पर वोट देना है। विशिष्ट अतिथि विधायक बड़का गांव झारखंड अम्बा प्रसाद ने कहा कि हमारी स्थिति तो एससी-एसटी से भी खराब है, जो अपने समाज के एक आवाज पर एकजुट होकर सरकार को हिला देते हैं।
दूसरी ओर हम पीछे रहकर अपना नुकसान कर रहे हैं। हमारी राजनीतिक भागीदारी जनसंख्या के हिसाब से नगण्य है। हमें अपने समाज के लोगों को सांसद और विधायक बनाना है। अति विशिष्ट अतिथि नेशनल आवाज के संचालक मनोज मुसाफिर ने कहा कि प्रतिभावान बच्चे और प्रधान को सम्मानित करना गर्व की बात है। हमें अपना आधा पेट भरकर बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। शिक्षा से ही सोचने और तर्क करने की शक्ति मिलती है। जिला संयोजक लालजी प्रसाद ने सभी का स्वागत किया, जबकि जिलाध्यक्ष रामसेवक साहू ने सभी के प्रति आभार जताया। सिसवा विधान सभा के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी राजू कुमार गुप्ता ने समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके पर अजीत कुमार गुप्ता, मीरा गुप्ता, रामानंद, हरिशंकर, लालबहादुर, जीउत, गिरिजेश, अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




