ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजकलर बेल्ट टेस्ट एवं प्रमोशन प्रतियोगिता में ताइक्वाण्डो खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

कलर बेल्ट टेस्ट एवं प्रमोशन प्रतियोगिता में ताइक्वाण्डो खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में...

कलर बेल्ट टेस्ट एवं प्रमोशन प्रतियोगिता में ताइक्वाण्डो खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजMon, 06 Dec 2021 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम

महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम में ताइक्वाण्डो कलर बेल्ट टेस्ट एवं प्रमोशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सदर, निचलौल, पनियरा, धानी बाजार के 80 से अधिक खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में अंकुर पांडेय, जितेंद्र निषाद, शिवांश अग्रहरी, कृष्ण मोहन, साक्षी कन्नौजिया, सिद्धार्थ कन्नौजिया, आर्यन पटेल, अंकित कुमार, शुभम जायसवाल, शिवाय गुप्ता, शिवम कुमार गुप्ता, आयुष कुमार यादव, अनुराधा भारती, अजय भारती, अनुराग शर्मा, मिट्ठी मद्धेशिया, धैर्य प्रताप पांडेय, सैफ, नवीन चौहान, कृष्णप्रिया, सिद्धि चौहान, अजीत गुप्ता, विवेक गुप्ता, ऋषिकेश गुप्ता, अजय निषाद, आर्यन कुमार, सिद्धांत कुमार, राहुल, आशुतोष कुमार, अनुराग को व्हाइट टू येलो बेल्ट प्राप्त हुआ। इसी प्रकार आर्या त्रिपाठी, शिवा साहनी, आदित्य गुप्ता, अंशल प्रियदर्शी, तन्मय प्रियदर्शी, पवन कुमार यादव, राममिलन यादव, वीरेंद्र राव, आयुषी पांडेय, आशीष मद्धेशिया, शाबान अली, अभय गुप्ता, सलमान हुसैन, अमन सैनी, प्रियेश पांडेय, समृद्धि चौहान, स्नेहा पासवान को येलो बेल्ट टू ग्रीन बेल्ट, ममता कुमारी, आयुष प्रताप, रघुवीर, नेहा पासवान, आयुष प्रजापति को ग्रीन बेल्ट टू ग्रीन-वन बेल्ट, नागेश्वर विश्वकर्मा, सूरज शर्मा, फारुक आजम, नेहा यादव, नीलू गुप्ता, आदित्य मद्धेशिया, दयानन्द को ग्रीन-वन बेल्ट टू ब्लू बेल्ट, आशीष शर्मा, श्रीयंत्र चौहान, हर्षिता प्रजापति को ब्लू बेल्ट टू ब्लू-वन बेल्ट, सनुज पटेल, रवि चौहान, समीर अली, आलोक कुमार, विपिन कुमार भारती, पंकज भारती, अफज़ल अली, विशेष विश्वकर्मा को ब्लू-वन बेल्ट टू रेड बेल्ट एवं रिद्धि चौहान को रेड बेल्ट टू रेड-वन बेल्ट प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा, रेफरी रिजवान अहमद फैजी, संजय सैनी, प्रशिक्षक सुशील शर्मा, रामनारायण, रियाज अली, फरमान फैजी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें