Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महाराजगंजSSB caught bike driver with 1 20 lakh Nepalese currency at the border

बार्डर पर 1.20 लाख नेपाली मुद्रा के साथ बाइक चालक को एसएसबी ने पकड़ा

खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के जवानों ने गश्त के...

बार्डर पर 1.20 लाख नेपाली मुद्रा के साथ बाइक चालक को एसएसबी ने पकड़ा
Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 28 Feb 2024 07:45 PM
हमें फॉलो करें

खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद।
सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के जवानों ने गश्त के दौरान एक भारतीय युवक के पास से 1 लाख 20 हजार नेपाली मुद्रा बरामद किया। पूछताछ के बाद आरोपित को बरामद नेपाली मुद्रा के साथ अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया।

सशस्त्र सीमा बल के बार्डर आउट पोस्ट डंडा हेड के असिस्टेंट कमांडेंट परमात्मा सिंह के नेतृत्व में शेषनाथ, रामू कुमार, केशवन बी व संदीप मुंडा गश्त करते हुए भारत-नेपाल के पिलर संख्या 518/24 के समीप पहुंचे। उसी दौरान एक नेपाली नम्बर प्लेट की बाइक लेकर एक युवक भारतीय सीमा से नेपाल सीमा की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया। संदेह होने पर एसएसबी जवानों ने रोककर तलाशी ली।

तलाशी में युवक के पास से 1 लाख 20 हजार नेपाली मुद्रा बरामद हुई। पूछताछ में युवक अपना नाम रामचन्दर पटवा, निवासी नौतनवां कस्बा बताया। कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने बताया कि बरामद नेपाली मुद्रा के साथ आरोपित युवक व नेपाल नम्बर प्लेट की बाइक को अग्रिम कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें