ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजमहराजगंज में तस्करी पर अंकुश लगाने को एसएसबी व पुलिस ने तेज की चौकसी

महराजगंज में तस्करी पर अंकुश लगाने को एसएसबी व पुलिस ने तेज की चौकसी

महराजगंज सीमाई क्षेत्र में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी व पुलिस की...

महराजगंज में तस्करी पर अंकुश लगाने को एसएसबी व पुलिस ने तेज की चौकसी
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजFri, 16 Sep 2022 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज

सीमाई क्षेत्र में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी व पुलिस की चौकसी बढ़ गई है। गुरुवार की देर शाम एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने बॉर्डर क्षेत्र में अभियान चलाया। पगडंडियों के रास्तों पर आने-जाने वालों की तलाशी ली और पूछताछ भी की।

पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी निरीक्षक राजीव तिवारी व सोनौली कोतवाली के एसआई राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की। उनके साथ करीब एक दर्जन जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर भारत-नेपाल सीमा के हरदी डाली गांव, चौराहे व पगडंडी रास्तों पर पैदल गश्त किया। गश्त में एसआई अखिलेश प्रताप सिंह, चंद्रकांत पांडेय आदि शमिल रहे। एसएसबी 66वीं वाहिनी बीओपी निरीक्षक राजीव तिवारी का कहना रहा कि सीमाई गांवों में लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया। भारत-नेपाल के पगडंडी रास्तों व सीमाई क्षेत्रों में तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पूरी चौकसी बरती जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें