Covid-19: दूसरी जांच रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव पाए गए सभी छह जमाती
कोरोना आपदा को लेकर महराजगंज जिले को बड़ी राहत मिली है। जिले में 14 दिनों के इलाज के बाद छह कोरोना संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट सामान्य आई है। गुरुवार को इन छह लोगों का तीसरा नमूना लेकर जांच के लिए...
कोरोना आपदा को लेकर महराजगंज जिले को बड़ी राहत मिली है। जिले में 14 दिनों के इलाज के बाद छह कोरोना संक्रमितों की दूसरी रिपोर्ट सामान्य आई है। गुरुवार को इन छह लोगों का तीसरा नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। यह तीसरी रिपोर्ट भी सामान्य आई तो मिठौरा सीएचसी में भर्ती इन मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा। वहीं, इन छह संक्रमितों के साथ क्वारंटीन किए गए इनके साथ मरकज से लौटे 15 जमातियों की दूसरी रिपोर्ट भी सामान्य आई है। जबकि चार नए नमूने भी जांच में सामान्य पाए गए।
कोल्हुई और पुरंदरपुर क्षेत्र के चार गांवों के 21 लोग बीते 21 मार्च को दिल्ली मरकज से जिले में लौटे थे। इनको जिला महिला अस्पताल में बने क्वारंटीन वार्ड में एक अप्रैल को भर्ती किया गया था। जांच में इनमें से छह कोरोना संक्रमित निकले, जिन्हें इलाज के लिए जगदौर स्थित मिठौरा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य 15 को जिला महिला अस्पताल के क्वारंटीन में रखा गया।
14 दिन बाद बुधवार को इन कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ क्वारंटीन में रखे 15 जमातियों का दूसरा नमूना भेजा गया था। इनके साथ देवबंद से आए ती युवक व मुरादाबाद से आए युवक का भी नमूना भेजा गया था। गुरुवार दोपहर सभी की रिपोर्ट स्वास्थ्य प्रशासन को मिल गई, जिसमें सभी सामान्य मिले हैं।
संक्रमितों का तीसरा नमूना लिया गया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती छह कोरोना संक्रमित लोगों की दूसरी रिपोर्ट सामान्य मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार सीएचसी पहुंच गए। तीसरा नमूना लेने के लिए मेडिकल टीम बनाई गई। इन सभी के तीसरे नमूने को जांच के लिए भेजा गया।
तीसरी रिपोर्ट सामान्य मिलने पर डिस्चार्ज होंगे
मिठौरा सीएचसी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित मरीजों की तीसरी रिपोर्ट सामान्य आने पर उन्हें डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू होगी। स्वास्थ्य प्रशासन का कहना है कि देर रात तक रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
क्वारंटीन में रखे 15 जमातियों को डिस्चार्ज करने की तैयारी शुरू
जिला महिला अस्पताल के क्वारंटीन में रखे गए 15 जतातियों की दूसरी रिपोर्ट भी सामान्य है। रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य प्रशासन ने इनको डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएम का निर्देश मिलते ही इनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
कोरोना संक्रमितों व क्वारंटीन में रखे लोगों की दूसरी रिपोर्ट सामान्य है। संक्रमित मरीजों का तीसरा नमूना जांच के लिए जा रहा है। तीसरी रिपोर्ट सामान्य मिलने पर जिला प्रशासन के निर्देश पर उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।
डॉ. एके श्रीवास्तव, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।