राहत: महराजगंज में कोरोना पॉजिटिव छह जमातियों की हालत स्थिर
महराजगंज के जगदौर स्थित मिठौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आइसोलेशन में भर्ती छह कोरोना पाजिटिव जमातियों की हालत स्थिर बनी हुई है। छह डाक्टरों की टीम 24 घंटे इनकी देखरेख और इलाज में लगी है। दोनों...
महराजगंज के जगदौर स्थित मिठौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आइसोलेशन में भर्ती छह कोरोना पाजिटिव जमातियों की हालत स्थिर बनी हुई है। छह डाक्टरों की टीम 24 घंटे इनकी देखरेख और इलाज में लगी है। दोनों समय का नाश्ता-भोजन आदि का प्रबंध भी अस्पताल प्रशासन अपनी खास निगरानी में करा रहा है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. श्यामबाबू ने बताया कि छह जमातियों से सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इन लोगों से किसी भी बाहरी व्यक्ति का मिलना प्रतिबंधित किया गया है। इनके स्वास्थ्य में तीन दिन के भीतर किसी प्रकार की असामान्यता नहीं देखी जा रही है।
इन्हें आइसोलेटेड रखना ही इनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि दूसरी बार इनके सैम्पल की जांच होने पर ही कुछ मालूम हो सकेगा। उन्होंने बताया की इन छह लोगों के स्वास्थ्य की मानिटरिंग सीएमओ द्वारा की जा रही है। हर दिन का अपडेट जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।