Siswa Festival 2023 Auditions Selected 24 Participants for Cultural Performance फाइनल ऑडिशन के लिए चयनित हुए दो दर्जन प्रतिभागी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSiswa Festival 2023 Auditions Selected 24 Participants for Cultural Performance

फाइनल ऑडिशन के लिए चयनित हुए दो दर्जन प्रतिभागी

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा विकास समिति की ओर से आगामी एक जनवरी को होने

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 30 Dec 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on
फाइनल ऑडिशन के लिए चयनित हुए दो दर्जन प्रतिभागी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा विकास समिति की ओर से आगामी एक जनवरी को होने वाले सिसवा महोत्सव को लेकर हुए ऑडिशन में दो दर्जन प्रतिभागियों का चयन किया गया। इनका फाइनल ऑडिशन 31 दिसंबर को लिया जाएगा।

महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य की विधाओं की प्रस्तुति के लिए सिसवा, घुघली सहित ग्रामीणांचलों से लगभग 50 की संख्या में प्रतिभागी ऑडिशन में शामिल हुए। रिकार्डिंग वीडियो व लाइव परफॉर्मेंस के जरिए प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया। जिनमें से निर्णायक मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 24 प्रतिभागियों का चयन किया। 31 दिसंबर को श्रीरामजानकी मंदिर के ग्राउंड में फाइनल ऑडिशन के बाद चयनित प्रतिभागियों का रिहर्सल कराया जाएगा। जो नववर्ष के पहले दिन मंच से अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देंगे। समिति के अध्यक्ष मनोज केसरी एडवोकेट ने बताया कि महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसे ख़ास बनाने के लिए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के हमशक्ल मिमिक्री स्टार प्रोफेसर शशिकांत पेडवाल सहित तमाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। निर्णायक मंडल में समिति के अध्यक्ष मनोज केसरी, उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष दीपक मद्धेशिया, रोशन मद्धेशिया, शेखर केसरी, संदीप मद्धेशिया आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।