ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजदुकानों पर छापा, चार बाल श्रमिक मुक्त कराए

दुकानों पर छापा, चार बाल श्रमिक मुक्त कराए

महराजगंज। निज संवाददाता डीएम के निर्देश पर एसडीएम फरेंदा के निर्देश पर श्रम विभाग...

दुकानों पर छापा, चार बाल श्रमिक मुक्त कराए
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSun, 29 Aug 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। निज संवाददाता

डीएम के निर्देश पर एसडीएम फरेंदा के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारियों व पुलिस ने बाल श्रम के खिलाफ शनिवार को संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। इसमें चार दुकानों पर काम कर रहे चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि दोबारा बाल श्रमिक मिले तो विधिक कार्रवाई कर दी जाएगी।

एसडीएम फरेंदा अभय कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी फरेंदा अतुल श्रीवास्तव, एआई दुर्गेश कुमार, अतुल सिंह, मोहन, चाइल्ड लाइन के चंद्रप्रकाश ने संयुक्त रूप से फरेंदा नगर में अभियान चलाया। इसमें धानी ढाला, महराजगंज मार्ग, नौतनवा मार्ग पर दुकानों पर छापामारी की। इसमें नौतनवा बाईपास पर बिरयानी दुकान, धानी ढाला पर गैरेज, महराजगंज मार्ग पर आटो सर्विस, गल्ला मंडी के पास आटो स्पेयर्स की दुकान पर छापेमारी की। इसमें एक-एक बाल श्रमिक कार्य करते मिले। सभी को मुक्त कराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें