तस्करी की बात को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, सात घायल
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र में तस्करी की बात को लेकर दो पक्षों

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र में तस्करी की बात को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर हुई मारपीट में चार महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए।
कोतवाली अंतर्गत श्यामकाट बगीचे में भोला भारतीय नामक युवक से कुछ लोगों की तस्करी की बात पर बहस हो गईख् जो झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष के महेंद्र यादव का कहना है विवाद भोला भारतीय की तरफ से हुआ था। घटना की सूचना पाकर सोनौली एसओ अंकित सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने लाकर मामला शांत कराया। एसओ ने बताया कि घायलों का प्राथमिक इलाज कराया गया है। दोनों पक्षों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।