ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजमहराजगंज में अलग से मीट-मछली का बाजार शुरू

महराजगंज में अलग से मीट-मछली का बाजार शुरू

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम महराजगंज में मीट-मछली का अलग से बाजार शुरू हुआ। गोरखपुर रोड...

महराजगंज में अलग से मीट-मछली का बाजार शुरू
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजMon, 06 Dec 2021 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। हिन्दुस्तान टीम

महराजगंज में मीट-मछली का अलग से बाजार शुरू हुआ। गोरखपुर रोड स्थित सरोजिनी नगर मोहल्ले में बने मार्केट का उद्घाटन करते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि इस मार्केट से शहर को स्वच्छ रखने के काफी सहयोग मिलेगा। बशर्तें शहर की सड़कों और गलियों में मीट-मांस बेचने वाले दुकानदार मार्केट में दुकान लगाए।

विधायक ने कहा कि नगर पालिका परिषद महराजगंज स्वच्छता के मामले में बेहतर प्रयास कर रहा है। इसके चलते ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में गोरखपुर मंडल में प्रथम और प्रदेश में 70वां स्थान हासिल किया है। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल और ईओ आलोक कुमार सिंह के साथ सफाई मित्र बधाई के पात्र हैं। नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। इसमें शहरवासियों का सहयोग जरूरी है। कारनिवस मार्केट में 76 दुकानें है। इसमें 58 मीट की दुकान और 18 मछली की दुकानें हैं। मीट-मछली विक्रेता लाइसेंस जारी कराकर मार्केट में दुकान लगाने का कार्य करेंगे। यदि शहर के किसी रोड या वार्ड में मीट-मछली बेचते मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मार्केट की साफ-सफाई के लिए कर्मचारी की तैनाती की गई है। इस मौके पर सभासद राघवेंद्र मिश्र, डॉ. सिद्धार्थनाथ शुक्ल, गामा मद्धेशिया, मुरली मनोहर, ईश्वरचंद, मोहित मदन मद्धेशिया, आकाश श्रीवास्तव, अभय सिंह, नरेंद्र खरवार, संजीव शुक्ला, प्रधान लिपिक मु. शमीम खां, रमेश चंद, इम्तियाज और लालबहादुर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें