ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजधनवंतरि पूजन के साथ आयुर्वेद चिकित्सा को लेकर हुई संगोष्ठी

धनवंतरि पूजन के साथ आयुर्वेद चिकित्सा को लेकर हुई संगोष्ठी

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज धनतेरस के अवसर पर चिकित्सकों के संगठन नीमा की ओर से...

धनवंतरि पूजन के साथ आयुर्वेद चिकित्सा को लेकर हुई संगोष्ठी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजSun, 12 Nov 2023 10:00 AM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान टीम, महराजगंज
धनतेरस के अवसर पर चिकित्सकों के संगठन नीमा की ओर से धनवंतरि पूजन व चिकित्सक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें आयुर्वेद चिकित्सा के जनक भगवान धनवंतरि की पूजा की गई। आयुर्वेद चिकित्सा को लेकर चिकित्सकों ने अपने विचार रखे।

नीमा के संस्थापक सचिव डॉ. एसके वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य अतिथि निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. जैनुल आबेदीन रहे। डॉ. वर्मा ने बताया कि भगवान धनंवतरि भगवान विष्णु के अवतार हैं। आयुर्वेद चिकित्सा के जनक हैं।

वैद्य सुजुत भगवान धनंवतरि के शिष्य हैं, जिन्होंने आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में एक शल्य चिकित्सक के रूप में बड़ा योगदान दिया है। अध्यक्ष डॉ. राकेश राय कौशिक ने चिकित्सकों का आभार जताते हुए इस पद्धति पर विचार रखा। सचिव डॉ. कृष्णा साहनी ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर अपने अनुभव को साझा किया। मुख्य अतिथि डॉ. आबेदीन ने आयुर्वेद व यूनानी चिकित्सा के इतिहास पर प्रकाश डाला। जबकि डॉ. डीके साहनी ने कहा कि नीमा की ओर से समाज कल्याण के काम होने चाहिए, ताकि संगठन की अलग पहचान हो सके।

नीमा के सचिव डॉ. राजीव कुमार मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष डॉ. शहबाज, डॉ. सैयद अफसाना, डॉ. प्रीति मद्धेशिया, डॉ. नंदिता मिश्रा, डॉ. शाहिन, डॉ. आयशा, डॉ. मनोज मद्धेशिया, डॉ. धर्मेन्द्र पांडेय, डॉ. केडी पांडेय, डॉ. असलम खान, डॉ. इजहारूल हक, डॉ. तौसीक अहमद, डॉ. अमित हालदार, डॉ. अमरनाथ साहनी आदि उपस्थित रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े