विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सबका मन मोहा
Maharajganj News - महराजगंज के ग्लोरियस एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि विधायक जयमंगल कनौजिया ने उद्घाटन किया। छात्रों ने डाइजेस्टिव सिस्टम, रोबोट, पवन चक्की और अन्य अद्भुत मॉडल प्रस्तुत...

महराजगंज, निज संवाददाता। ग्लोरियस एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने डाइजेस्टिव सिस्टम, वॉटर प्यूरीफायर, विंडमिल, रोबोट, पवन चक्की, फेफड़ों के मॉडल, ट्रैफिक सिग्नल मॉडल, सोलर लूनर, और एयर पॉल्यूशन के प्रभाव जैसे अद्भुत मॉडल बनाकर सबको चकित कर दिया। प्रदर्शनी में शिवम, अंकित, श्वेता, विशाल, वैष्णवी, भास्कर, पल्लवी के प्रोजेक्ट को खूब सराहा गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां बच्चों की वैज्ञानिक सोच और रचनात्मकता को निखारने में अत्यंत सहायक होती हैं। इस आयोजन से बच्चों को कुछ नया सीखने और अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने का अवसर मिला है। प्रबन्धक आनंद गुप्ता ने सभी का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।