Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSchool Band Competition in Maharajganj Jawahar Navodaya School and Digvijaynath College Shine

ताल-लय और अनुशासन से गूंजा चौक बाजार

Maharajganj News - महराजगंज में आयोजित जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय की बालक टीम और दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की बालिका टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 20 Sep 2025 11:03 AM
share Share
Follow Us on
ताल-लय और अनुशासन से गूंजा चौक बाजार

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में इस बार जवाहर नवोदय विद्यालय की बालक टीम और दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की बालिका टीम ने पहला स्थान हासिल किया है। दिग्विजयनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज चौक बाजार में हुई इस प्रतियोगिता में जिले की छह टीमों ने भाग लिया और अपनी धुन व ताल से समां बांधा। प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा, महराजगंज इंटर कॉलेज (बालक वर्ग), दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज (बालक एवं बालिका वर्ग) और दिग्विजयनाथ बालिका इंटर कॉलेज की टीमें शामिल हुईं। निर्णायक मंडल ने 10 से 15 मिनट की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की।

बालक वर्ग में नवोदय विद्यालय प्रथम रहा जबकि बालिका वर्ग में दिग्विजयनाथ इंटर कॉलेज की टीम अव्वल रही। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका लेफ्टिनेंट डॉ. रामपाल यादव और मो. मनौवर ने निभाई। बैंड नोडल अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि छात्रों ने अपनी धुन और ताल से सबका मन मोह लिया। जिला समन्वयक माध्यमिक मुकेश ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निखार और सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. हरिन्द्र यादव सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।