सिसवा में नन्हीं परी का हुआ जोरदार स्वागत, कस्बे में निकला रोड शो
Maharajganj News - सिसवा की सांची उर्फ परी अग्रवाल को 26 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन और परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विद्यालय में सम्मान समारोह...

कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। सिसवा की सांची उर्फ परी अग्रवाल का बीते 26 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित होने के बाद घर वापस लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। स्टर्लिंग स्कूल के विद्यालय प्रबंधन ने परी संग परिजनों को सम्मानित कर नगर भ्रमण कराकर स्वागत किया।
वीर बाल दिवस के अवसर पर 26 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सांची उर्फ परी अग्रवाल के घर वापसी पर विद्यालय सहित अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर परी सहित परिजनों को सम्मानित किया गया।
सोमवार को स्थानीय स्टर्लिंग सीनियर सेकंडरी स्कूल ने विद्यालय की छात्रा नन्हीं परी को परिजनों संग विद्यालय में सम्मानित कर फूल मालाओं से सजी एक खुली गाड़ी में बिठा कर रोड शो के माध्यम से नगर भ्रमण कराया गया। यह जुलूस विद्यालय परिसर से निकल नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये पहले कोठीभार थाना परिसर मे पहुंचा, जहां प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने सांची को सम्मानित किया। इसके बाद पुनः सभी विद्यालय परिसर में पहुंचे, जहां पर रोड समाप्त हुआ।
इनका हुआ सम्मान:
स्टर्लिंग स्कूल के विद्यालय प्रबंधन द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित सांची उर्फ परी अग्रवाल के साथ उनकी मां स्तुति अग्रवाल, पिता मोहित अग्रवाल, दादा विजय अग्रवाल व दादी मंजू अग्रवाल सहित परिवार की प्रिया अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, उषा अग्रवाल व सोनी अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
यह सम्मान राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए प्रोत्साहन:
इस अवसर विद्यालय प्रबंधक एनबी पाल, निदेशक चंद्रशेखर पाल ने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि सांची उर्फ परी अग्रवाल द्वारा भविष्य निर्माण के लिए किया गया हर प्रयास हमारे समाज और देश के भविष्य को एक नया आकार देगा। हमें इनके सुरक्षित और खुशहाल बचपन और उज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। सांची को सम्मान देकर हम राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को प्रोत्साहित और सम्मानित कर रहे हैं।
कम उम्र में अदम्य साहस और पराक्रम दिखाया परी ने:
प्रबंधक एनबी पाल ने कहा कि सिसवा जैसे सुदूर इलाके से सांची उर्फ परी अग्रवाल का इतनी कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित होना अपने आप मे अदम्य साहस और पराक्रम दिखाने जैसा है। हम इन नई पीढ़ी से अपेक्षा करते हैं कि वे सभी परी का अनुसरण करें। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षिका शकुंतला पाल, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, मोहित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, अफजल खान सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।