ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महाराजगंजसेमिफाइनल में बिखेरा मॉडलिंग का जलवा

सेमिफाइनल में बिखेरा मॉडलिंग का जलवा

महराजगंज। महराजगंज टैलेंट हंट का सेमिफाइनल गुरुवार को स्थानीय एक मैरिजहाल में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद के करीब 500 से अधिक मेधाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग के बच्चों ने...

सेमिफाइनल में बिखेरा मॉडलिंग का जलवा
हिन्दुस्तान टीम,महाराजगंजFri, 26 Jul 2019 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

महराजगंज। महराजगंज टैलेंट हंट का सेमिफाइनल गुरुवार को स्थानीय एक मैरिजहाल में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद के करीब 500 से अधिक मेधाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग के बच्चों ने मॉडलिंग का जलवा बिखेरा। सीनियर वर्ग के बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थिति लोगों का मन मोह लिया। मिस्टर महराजगंज और मिस महराजगंज के चयन में भी प्रतिभागियों ने खुद को साबित किया। सेमिफाइनल राउंड में जज के रूप में महानगंज जन कल्याण सेवा संस्थान के प्रबंधक राकेश कुमार गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि आज के दिन अधिक प्रतिभागी होने के कारण 26 जुलाई को भी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उन्होंने बताया फाइनल 28 जुलाई को इसी मैरिज हाल में होगा। इस दिन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम अमरनाथ उपाध्याय होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी रोहित सिंह सजवान मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्य जज की भूमिका में बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री मुग्धा गोडसे होंगी। ज्यूरी मेंबर के रूप में डीसी मिस इंडिया की रनरअप वंदना यादव उपस्थित रहेंगी। जज के रूप में महराजगंज टैलेंट हंट 2 की विजेता प्रतिभा साहू एवं पूजा जायसवाल भी मौजूद रहेंगी। उन्होंने बताया कि टैलेंट हंट के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र के साथ डाक्यूमेंट्री में काम करने का अवसर दिया जाएगा। इस मौके पर सचिव ऐश्वर्या यादव, विजेता पूजा जायसवाल, शिवानी विश्वकर्मा, सदस्य गोविंद गुप्ता, कृष्णकांत श्रीवास्तव, उमेश पटेल, विनय गुप्ता, सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, स्नेहा गुप्ता भी मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें