
निकायों को आत्मनिर्भर बनाएं ईओ व अध्यक्ष: डीएम
संक्षेप: Maharajganj News - महराजगंज में डूडा और नगर निकायों की समीक्षा बैठक हुई। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने आत्मनिर्भरता के लिए निकाय प्रशासन को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। विभिन्न योजनाओं की समीक्षा में ईओ को...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डूडा और नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट में हुई। डीएम ने निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निकाय प्रशासन को प्रस्ताव तैयार कर उसे धरातल पर लाने का निर्देश दिया। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास शहरी 2.0, पीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, वैश्विक नगरोदय सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने वैश्विक नागरोदय योजना के तहत प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा कर कहा कि ईओ व्यवहारिक, दीर्घकालिक व राजस्व सृजक प्रस्तावों को वरियता दें। प्रस्ताव से संबंधित भूमि के अभिलेखों की जांच संबंधित एसडीएम स्वयं अथवा तहसीलदार के माध्यम से सुनिश्चित करेंगे।

भूमि का स्वामित्व निकाय अथवा शासनादेश के प्रावधानों के तहत होने पर ही प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाय। डीएम ने नगरोदय योजना में पथ विक्रेताओं का समावेशन करने के लिए वेंडिंग जोन बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने निकायों को पीपीपी मोड पर अर्बन प्लाजा और मोबाइल वेंडिंग जोन प्रस्ताव तैयार करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने नगर निकाय अध्यक्षों और अधिशासी अधिकारियों से कहा कि निकायों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जाए। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करते समय राजस्व सृजन को केंद्रीय महत्व दें। बैठक में एडीएम न्यायिक नवनीत गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष आनंदनगर/नौतनवा/चौक/निचलौल/घुघली, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार सहित सभी ईओ और सीएमएम डूडा आनंद त्रिपाठी मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




