
नेपाल में धर्मांतरण के आरोप में केरल के दो लोग पकड़े, यूपी पुलिस को सौंपा
संक्षेप: Maharajganj News - भारतीय सीमा के पास नेपाल के रमपुरवा गाँव में धर्मांतरण की खबर पर हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद नेपाल पुलिस ने केरल के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भारतीय पुलिस को सौंपा। आरोपियों में एक महिला पादरी भी...
ठूठीबारी (महराजगंज), हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय सीमा के समीप नेपाल के रमपुरवा गांव के एक चर्च में धर्मांतरण की सूचना पर हिन्दू संगठनों के हंगामे के बाद नेपाल पुलिस ने केरल के दो आरोपितों को पकड़कर ठूठीबारी कोतवाली को सुपुर्द कर दिया। आरोपियों में एक महिला पादरी बताई जा रही है।

नेपाल के नवलपरासी जिले के महेशपुर के पाल्ही नंदन गांव पालिका के रमपुरवा गांव में स्थित एक चर्च में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर शनिवार को नेपाल के हिंदूवादी संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर घेराव किया। हंगामे पर नेपाल पुलिस मौके पर पहुंची और एक पुरुष, एक महिला व एक बच्ची को अपनी अभिरक्षा में लेकर प्रहरी चौकी महेशपुर लाई।
पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को भारतीय क्षेत्र के ठूठीबारी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मामला नेपाल देश का होने की वजह से ठूठीबारी पुलिस पसोपेश में दिखी। हिंदूवादी संगठन इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ठूठीबारी कोतवाली के एसओ योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नेपाल पुलिस ने एक बच्ची समेत तीन लोगों को सौंपा है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




