Protests Erupt Over Road Expansion in Mithoura Market Due to Unfilled Ditches नाली बनने के बाद गड्ढा में मिट्टी न डालने के विरोध में किया प्रदर्शन, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsProtests Erupt Over Road Expansion in Mithoura Market Due to Unfilled Ditches

नाली बनने के बाद गड्ढा में मिट्टी न डालने के विरोध में किया प्रदर्शन

Maharajganj News - महराजगंज के मिठौरा बाजार में सड़क चौड़ीकरण के दौरान नाला बनाने के लिए मिट्टी नहीं भरने पर ग्रामीणों और दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया। गड्ढों के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 29 Dec 2024 10:15 AM
share Share
Follow Us on
नाली बनने के बाद गड्ढा में मिट्टी न डालने के विरोध में किया प्रदर्शन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज से ठूठीबारी तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के लिए दोनों तरफ नाला का निर्माण किया जा रहा है। मिठौरा बाजार में सड़क के किनारे नाला बनाने के मिट्टी न भरने से नाराज ग्रामीणों और दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सड़क बनाने वाली कंपनी के एक अधिकारी से ग्रामीणों का विवाद भी हो गया। मिठौरा बाजार में दो सप्ताह पहले सड़क के दोनों तरफ पक्का नाला का निर्माण हुआ था। नाला बनाने के गड्ढे की खुदाई में निकली मिट्टी को कंपनी द्वारा यहां से उठा कर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है, जबकि नाला और दुकान तथा मकान के बीच अभी गड्ढा बना हुआ।

इसको लेकर आक्रोशित मिठौरा निवासी विपिन गुप्ता, गिरिजेश यादव, डॉ. वसीम, हरिश्चंद्र, घनश्याम, लालजी, बबलू, अंगद निषाद, बबून, पिंटू, ब्रह्मानंद पटेल और विवेक गुप्ता आदि का कहना है कि सड़क बनाने वाली कंपनी द्वारा मिट्टी उठाकर दूसरी जगह ले जाया जा रहा है। दुकान और घरों के सामने गड्ढा बनाकर छोड़ दिए जाने से अक्सर बुजुर्ग और बच्चे इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। इनका कहना है कि कंपनी द्वारा मिट्टी नहीं भरा गया तो इसके लिए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।