महाबोधि टेंपल एक्ट 1949 के विरोध में धरना दिया
Maharajganj News - महराजगंज में बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के कार्यकर्ताओं ने महाबोधि टेंपल एक्ट 1949 के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि बुद्ध की...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बुद्धिस्ट इंटरनेशनल नेटवर्क के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने महाबोधि टेंपल एक्ट 1949 के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने लिखा है कि जहां पर शाक्य मुनि बुद्ध को संबोधि प्राप्त हुई है।
उस पवित्र जगह को एक विशेष वर्ग द्वारा कब्जा कर लिया गया है। महाबोधि टेंपल एक्ट 1949 बौद्धों ने नहीं बनाया है। यह तो खास वर्ग को वर्चस्व कायम करने के लिए बनाया हुआ षडयंत्रकारी कानून है। इस एक्ट से अन्तर्राष्ट्रीय धरोहर कानून का भी उल्लंघन हो रहा है। ऐसे में महाबोधि टेंपल एक्ट 1949 को रद्द करके इसकी जगह नया एक्ट बनाया जाय। जिसमें सारे के सारे सदस्य बौद्धों से होना चाहिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनीष कुमार मानस, सुनील कुमार, मनोहर, सुग्रीव, हरिवंश, राम आधार गौतम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।