किशोरों के टीकाकरण व बुजुर्गों के बूस्टर डोज की शुरू हुईं तैयारियां
महराजगंज। वरिष्ठ संवाददाता ओमीक्रोन की दस्तक के बीच कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर...

महराजगंज। वरिष्ठ संवाददाता
ओमीक्रोन की दस्तक के बीच कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं। शासन के निर्देश पर जिले में जनवरी माह में 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण व फ्रंट लाइन एवं हेल्थ वर्कर सहित 60 साल के बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने की तैयारी शुरू हो गई है। किशोरों व बुजुर्गों को चिह्नित करने का काम शुरू हो गया है और एक-दो दिन में इनकी आबादी सामने आने के बाद टीके व सीरिंज की डिमांड हो जाएगी। वहीं जिले के 8936 हेल्थ वर्कर और 12480 फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज देने की रणनीति बनाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की एक बैठक इसको लेकर हुई और सोमवार को एक अहम बैठक होने वाली है।
जिले में करीब साढ़े 19 लाख वयस्कों का टीकाकरण होना है। 16 जनवरी से शुरू टीकाकरण अभियान में अब तक कुल 24 लाख छह हजार 99 डोज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें 14 लाख 87 हजार 941 लोगों को पहली डोज व 9 लाख 18 हजार 158 लोगों को दोनों डोज दी गई है। दोनों डोज की खुराक लेकर संपूर्ण टीकाकरण में हेल्थ लाइन वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।
व्यवस्था में जुटे नोडल अफसर
एसीएमओ-कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. आईए अंसारी अपनी टीम के साथ इस अतिरिक्त टीकाकरण के लिए टीम की व्यवस्था में जुटे रहे। किशोरों व 60 साल के उपर के बुजुर्गों की असली संख्या जानने के लिए संबंधित को निर्देश दिए गए। निर्देश दिया गया कि 30 जनवरी तक हर हाल में इनकी संख्या का आंकलन कर लिया जाए। ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की मदद से इस वय वर्ग के लोगों को चिह्नित किया जाए। सरकारी आंकड़ों की मदद ली जाए।
जिले में है पर्याप्त टीका और सीरिंज
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि जिले में पर्याप्त टीका व सीरिंज है। बताया जा रहा है कि 1.10 डोज वैक्सीन के साथ इसे लगाने के लिए भरपूर सीरिंज स्टोर में सुरक्षित है।
पखवारे भर से बढ़ी है टीकाकरण की रफ्तार
पहले औसतन 10 हजार टीके हर दिन लगते थे। लेकिन पखवारे भर से टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। मेगा अभियान की तर्ज पर हर दिन टीकाकरण हो रहा है। सौ से डेढ सौ तक टीकाकरण बूथ हर दिन लग रहे हैं। औसतन 20 हजार से अधिक ही हर दिन टीके लगाए जा रहे हैं। सेकेंड डोज पर अधिक जोर दिया जा रहा है।
हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर का पहले होगा टीकाकरण
बूस्टर डोज के तहत होने वाले टीकाकरण में पहले हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि एक सप्ताह में ही 12480 फ्रंट लाइन वर्कर व 8936 हेल्थ वर्कर को टीका लगा दिए जाने की उम्मीद है। इसके बाद 60 साल से अधिक के बुजुर्गों को बूस्टर डोज दी जाएगी।
तैयारियां चल रही हैं। बुजुर्गों व किशोरों को चिह्नित किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप टीकाकरण व बूस्टर डोज दिया जाएगा। स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह तैयार है।
डॉ. आईए अंसारी, एसीएमओ-नोडल अधिकारी कोरोना
